Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में महिलाओं से कुंडल लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार

Neelu Keshari
26 Sept 2024 2:07 PM IST
गाजियाबाद में महिलाओं से कुंडल लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार
x

- बदमाश दिनदहाड़े देते थे घटनाओं को अंजाम

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में 24 घंटे में दो महिलाओं से लूट करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान हाथ, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और लूटे गए कुंडल बरामद किए हैं। मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गांव सलेमाबाद में महिला को बंधक बनाकर पिस्टल और चाकू के बल पर सोने के कुंडल लूट लिए।

एसीपी मसूरी सर्कल सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं से लूट करने वाले बदमाश मेरठ निवासी राजा मोहम्मद रजा उर्फ ​​रजुआ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पोशाक में बदमाश ने बताया कि लूटे गए कुंडल और तमंचा गांव सलेमबाद के जंगल में छिपा रखे हैं। एसीपी मसूरी सर्कल सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि देर रात दो बजे के आसपास पुलिस बदमाश को जंगल में सामान बरामद कराने ले गई थीं। इस बीच लोडेड तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दी।

पुलिस टीम ने बदमाशों से आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। हाथ और पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। एसीपी ने बताया कि बदमाश पर 30 अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश की निशानदेही पर लूटे गए दो जोड़ी कुंडल, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया है।

Next Story