Begin typing your search above and press return to search.
State

क्रिकेट विश्व कप: ICC को पसंद आया लखनऊ का इकाना स्टेडियम, इस स्टेडियम में होंगे विश्व कप के पांच मैच

Abhay updhyay
5 Aug 2023 12:07 PM IST
क्रिकेट विश्व कप: ICC को पसंद आया लखनऊ का इकाना स्टेडियम, इस स्टेडियम में होंगे विश्व कप के पांच मैच
x

अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित क्रिकेट विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी के लिए चुने गए अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के लिए शुक्रवार का दिन अहम था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और ब्रॉडकास्टिंग टीम स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंची। करीब तीन घंटे तक स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के चेहरे खिल गये. इकाना स्टेडियम ने अपनी खूबियों से जीता सबका दिल.निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशक युद्धवीर सिंह, सीईओ अंकित चटर्जी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने शाम करीब छह बजे इकाना स्टेडियम का निरीक्षण शुरू किया जो तीन घंटे से ज्यादा समय तक चला. पिच और आउटफील्ड के साथ ही मीडिया सेंटर, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, डाइनिंग हॉल, जिम, कंडीशनिंग समेत सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया. प्रसारण टीम ने मैच का सीधा प्रसारण देखते हुए स्टेडियम का निरीक्षण किया। टीम के सभी सदस्य इकाना में मौजूद विश्वस्तरीय सुविधाओं से बेहद खुश थे। टीम ने इकाना की सुविधाओं को उत्कृष्ट बताया। इकाना स्टेडियम को पहली बार वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है. इनमें भारत और चैंपियन इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाला मैच भी शामिल है.|

सुविधाओं पर मोहर लगाएं

विश्व कप मैचों की मेजबानी की तैयारी चल रही है। मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक कमेटी यहां पहुंची. टीम ने इकाना में उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं पर भी अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी है। हम लखनऊ में विश्व कप मैचों की मेजबानी को लेकर उत्साहित हैं।' - उदय सिन्हा, एमडी, इकाना स्टेडियम

इकाना स्टेडियम पर एक नजर

50 हजार दर्शक क्षमता

09 पिच

05 वीआईपी लाउंज

04 निदेशक लॉन

32 कॉर्पोरेट बॉक्स

पिच अभ्यास के लिए 15

हवाई अड्डे से 15 किमी की दूरी

10 किमी के अंदर फाइव स्टार होटल

Next Story