Begin typing your search above and press return to search.
State

क्रिकेट अकादमी ऑफ प्रसाद को एक रन से मिली जीत, सामने वाले को चटाया धूल

Nandani Shukla
6 Nov 2024 5:11 PM IST
क्रिकेट अकादमी ऑफ प्रसाद को एक रन से मिली जीत, सामने वाले को चटाया धूल
x

-क्रिकेट अकादमी ऑफ प्रसाद ने 1 रन से जीता मैच

-सुपरटेक क्रिकेट अकादमी को रोचक मुकाबले में हराया

गाजियाबाद। ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को डॉ शीतला प्रसाद पूर्व महानिदेशक राष्ट्रीय अभिलेखागार भारत सरकार के 77वें जन्मदिवस के मौके पर अंडर 12 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजकों ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

क्रिकेट अकादमी ऑफ प्रसाद ने सुपरटेक क्रिकेट अकादमी को 1 रन से हराया है। इस मौके पर उनके साथ जिला जज यादराम, प्रवीण भारतीय संस्थापक भ्रष्टाचार मुक्त भारत, अंबा प्रसाद पूर्व रणजी खिलाड़ी, अशोक गौतम पूर्व विधायक प्रत्याशी, सतीश नंबरदार चेयरमैन मिरि भोज कॉलेज, आदर्श कुमार पार्षद लोनी, हिमांशु गौतम व अन्य लोग मौजूद रहे। डॉक्टर साहब ने खिलाड़ियों को जागरुक करते हुए कहा कि खेल हमें जीवन को सही तरीके से जीने में मदद करता हैं। यह हमें फिट और सक्रिय रहने में मदद करता है। जब हम टीम में खेलते हैं, तो खेल अनुशासन, आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना विकसित करते हैं। खेल व्यक्ति को विश्व और जीवन के बारे में व्यापक दृष्टिकोण रखने का अवसर देता है।

Next Story