Begin typing your search above and press return to search.
State

मृतकों में दंपती और तीन बच्चे, कमरे में बाहर से लगा था ताला, हत्या की आशंका

Sanjiv Kumar
28 Jan 2024 12:55 PM IST
मृतकों में दंपती और तीन बच्चे, कमरे में बाहर से लगा था ताला, हत्या की आशंका
x

बरेली के फरीदपुर में दंपती और उनके तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हैरत की बात यह है कि पड़ोसियों ने चीखें भी नहीं सुनी। सुबह धुआं निकलता देख घटना की जानकारी हुई।

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहलाने देने वाली घटना हुई है। फरीदपुर कस्बा में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दंपती और उनके तीन मासूम बच्चे हैं। पांच लोग एक कमरे में सो रहे थे। रविवार तड़के घटना की जानकारी होने पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जांच कर रही है।

मृतकों के नाम

1. अजय गुप्ता उर्फ टिंकल (36)

2- अजय की पत्नी अनीता गुप्ता (34)

3- बेटा दिव्यांश (9)

4- दिव्यंका (6)

5- दक्ष (3)

Sanjiv Kumar

Sanjiv Kumar

    Next Story