Begin typing your search above and press return to search.
State

लोनी के अधिशासी अधिकारी पर सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज करने की मांग

Tripada Dwivedi
8 Dec 2024 3:59 PM IST
लोनी के अधिशासी अधिकारी पर सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज करने की मांग
x

आरती

गाजियाबाद। लोनी गुलाब वाटिका कॉलोनी में वार्ड-41 के सभासद अंकुश जैन के घर और ऑफिस के बाहर कूड़ा डालने के मामले में सभासदों ने एकजुट होकर एसीपी अंकुर विहार के कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है।

सभासद अंकुश जैन ने लोनी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और लायन सिक्यूरिटी (सफाई कंपनी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पालिका ने एक षड्यंत्र के तहत उनके घर के बाहर कूड़े का ढेर लगवाया। यह कृत्य तानाशाहीपूर्ण और जनविरोधी था। उनका मानना है कि यह घटना राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हो सकती है, क्योंकि वे अपने वार्ड के विकास में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। उनका आरोप था कि यह कूड़ा जानबूझकर उनके घर पर फेंका गया, जिससे उनके कामकाजी इलाके को अव्यवस्थित किया जा सके।

इस घटना के विरोध में दो दर्जन से अधिक सभासदों ने एकजुट होकर इसकी घोर निंदा की और इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया। सभासदों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर धर्मेंद्र सभासद, रुपेन्द्र चौधरी, मनवीर सिंह गुर्जर, टीटू ठाकुर, राम निवास त्रिपाठी, अमित तोमर, अनिल कुमार, अंजली मोहन शर्मा, योगेंद्र जाटव, सोनू बघेल, देवेंद्र पाल, पुनित पाल, मांगेराम, नर्गिस, पूजा, नितिश कुमार, सुशील कुमार, गुलजार अल्वी, अफजल खान आदि सभासदों ने एसीपी साहब के कार्यालय पहुंचकर तहरीर दी।

सभासदों ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। दूसरी ओर, वैश्य समाज सेवा संस्थान ने भी सभासद के पक्ष में महापंचायत का एलान किया है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि यह मामला नगर पालिका से जुड़ा हुआ है।

Next Story