Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पार्षद प्रमोश यादव ने विधायक अजीतपाल त्यागी के कार्यालय पर दिया धरना

Neelu Keshari
14 Jun 2024 11:13 AM GMT
पार्षद प्रमोश यादव ने विधायक अजीतपाल त्यागी के कार्यालय पर दिया धरना
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। बम्हेटा वार्ड नंबर 42 की पार्षद प्रमोश यादव ने आज यानी शुक्रवार को अपने क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी के कार्यालय पर धरना दिया। पार्षद का कहना था कि हमारे बूथों पर बीजेपी और सपा के वोटों से तय किया जाना चाहिये कि हम किस राजनैतिक पार्टी के समर्थक हैं। आज जिस तरह से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी ही सरकार को बदनाम करने के लिये हम लोगों की बलि चढ़ा रहे हैं, वो हमारी बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है। मेरे पति राजेश यादव और अनिल भाईसाब तो नंदकिशोर गुर्जर को बहुत मानते थे पर हमारी तो समझ में ही नहीं आया कि अचानक वो इतनी गंदी राजनीति पर कैसे उतारू हो गए हैं। कल की जिस फोन वार्ता की वो बात कर रहे हैं, उसका ऑडियो केंद्रीय गृहमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद को भेज दिया गया है। अब पार्टी के शीर्ष नेता ये तय करें कि हमारे साथ ये क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है?

पार्षद का ये भी कहना था कि चाहे कुछ भी हो जाए पर मैं अपने पति के और अपने लोगों के सम्मान के लिये अंतिम सांस तक लडूंगी। विधायक से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि विधायक मुरादनगर ने आश्वासन दिया कि वह उच्च अधिकारियों से बात करके गलत तरीके से लगाई गईं धाराएं को कम करवाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर पार्षद के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

Next Story