Begin typing your search above and press return to search.
State
पार्षद प्रमोश यादव महिलाओं के साथ कल से करेंगे विधायक का घेराव
Neelu Keshari
13 Jun 2024 6:23 PM IST
x
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। गाजियाबाद के बम्हेटा से पार्षद प्रमोश यादव महिलाओं के साथ भाजपा महानगर कार्यालय पहुंची और न्याय की मांग की। प्रमोश यादव ने कहा कि पार्टी उन्हें बताए कि वह न्याय मांगने कहां जाएं। पार्षद ने इस दौरान पार्टी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर भी आरोप लगाया कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होने के बजाए ब्लैकमेलर के पक्ष में आ गए हैं। पुलिस हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है।
पार्षद ने कहा कि वह कल से विधायक का घेराव करेंगी और अगर वहां न्याय न मिला तो सीएम योगी के जनता दरबार में 500 महिलाओं के साथ जाकर न्याय की मांग करेंगी। पार्षद ने कहा कि सपा को छोडकर पूरा गांव 2014 के बाद से भाजपा को वोट कर रहा है। लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को 90 फीसदी वोट मिला है, उसके लिए भी वह न्याय के लिए भटक रही है।
Next Story