Begin typing your search above and press return to search.
State

पार्षद नरेश भाटी ने शिखर एंक्लेव में 10 एचपी के बोरवेल का किया उद्घाटन

Neelu Keshari
3 Aug 2024 10:47 AM IST
पार्षद नरेश भाटी ने शिखर एंक्लेव में 10 एचपी के बोरवेल का किया उद्घाटन
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। वसुन्धरा वार्ड 74 के पार्षद नरेश भाटी ने आज शिखर एंक्लेव में 10 एचपी के बोरवेल का नारियल, पुष्प व मिठाई अर्पित कर उद्घाटन किया। इसमें अवधेश चौहान, ओम दास, अमर सिंह, अनिल भारद्वाज, वीडी वर्मा, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, गुरविंदर, हरि ओम शर्मा, अमित दीक्षित, डॉ. रणवीर, महावीर, आरपी सिंह, आईपी सिंह, संजीव शर्मा, चमन लाल, सतपाल नेगी, राजेंद्र कुंडलिया का सहयोग सराहनीय है।

शिखर एनक्लेव में पानी की विकराल समस्या थी जिसको देखते हुए सभी लोगों ने 10 एचपी के बोरवेल का प्रस्ताव रखा जो की वास्तव में एक बड़ी समस्या थी। निवासियों की समस्या का समाधान के लिए आज से कार्य आरम्भ कराया जा रहा है। साथ ही पार्षद ने सभी शिखर एनक्लेव वासियों को बधाई दी।

Next Story