- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अवैध पार्किंग वसूली पर...
अवैध पार्किंग वसूली पर निगम अधिकारियों ने लगाई रोक, आवंटी को दिलाया कब्जा
गाजियाबाद। शहर में अवैध रूप से चल रही अवैध पार्किंग पर लगातार रोक लगाई जा रही है। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा वसुंधरा जोन अंतर्गत अवैध पार्किंग वसूली पर रोक लगाते हुए बड़ी कार्यवाही की गई है। वैशाली सेक्टर एक स्थित मैक्स हॉस्पिटल के पीछे अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही थी तथा नियम विरुद्ध वसूली भी की जा रही थी। गाजियाबाद नगर निगम के संबंध पार्किंग विभाग द्वारा मैक्स हॉस्पिटल को पत्र के माध्यम से नोटिस भी भेजा गया था। नगर निगम ने कार्यवाही को आगे बढ़ते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा उक्त पार्किंग स्थल की प्रक्रिया में शामिल करते हुए भारद्वाज ट्रेडिंग कंपनी को पार्किंग आवंटित की गई है। चार माह के लिए 8 लाख मे पार्किंग को आवंटित किया गया है। 24 लाख रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से गाजियाबाद नगर निगम पार्किंग विभाग द्वारा पार्किंग को आवंटित किया गया। काफी मशक्कत के बाद संबंधित फर्म को कब्जा दिलाया गया। मौके पर पार्किंग प्रभारी डॉ संजीव सिन्हा तथा जोनल प्रभारी एस के राय, व ई टी एफ टीम उपस्थित रही।
पार्किंग प्रभारी द्वारा बताया गया कि मैक्स हॉस्पिटल के पीछे अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही थी। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा भारद्वाज ट्रेडिंग कंपनी को पार्किंग यह पार्किंग आवंटित की गई। साथ ही कंपनी को इसका कब्जा भी दिलाया गया। बता दें कि यहां काफी समय से अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही थी। पूर्व में इस अवैध पार्किंग की रसीदों को भी जब्त किया गया था। नगर निगम अधिकारियों के द्वारा भारद्वाज ट्रेडिंग कंपनी को कब्जा दिलाया गया। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी निगम की आय बढ़ाने के लिए पार्किंग विभाग द्वारा कार्यवाही तेज की जा रही है। ऐसे स्थान जहां अवैध पार्किंग वसूली चल रही है उनको चयनित किया जाएगा तथा पार्किंग स्थलों को जनहित में बढ़ाया जाएगा।
गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त ने बताया कि शहर की स्वच्छता सुंदरता पर कार्य किया जा रहा है। वहीं निगम की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। शहर में ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है जहां पार्किंग बनाई जा सकती है। उसके बाद पार्किंग नीलामी की प्रक्रिया को अपनाते हुए पार्किंग दी जाएगी तथा निगम की आय को बढ़ाया जाएगा। मैक्स हॉस्पिटल के पीछे की पार्किंग को गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए संबंधित आवंटित को कब्जा दिलाया गया, तथा अवैध रूप से चला रहे पार्किंग पर सख्त हिदायत दी गई है।