Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Conversion In UP: धर्मांतरण का विरोध करने पर लड़की की फोटो वायरल कर तोड़ी शादी, इरफान ने की थी राहुल से दोस्ती

Abhay updhyay
3 Aug 2023 9:37 AM GMT
Conversion In UP: धर्मांतरण का विरोध करने पर लड़की की फोटो वायरल कर तोड़ी शादी, इरफान ने की थी राहुल से दोस्ती
x

एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर पहले तो लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसकी निजी फोटो ले ली। असलियत पता चलने पर लड़की ने उससे दूरी बना ली। यह देखकर युवक ने लड़की को धमकाया और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा।विरोध पर उसकी निजी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे युवती की शादी टूट गई। जब लड़की के पिता ने युवक के घर जाकर विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। घटना से लड़की और उसके परिवार वाले सदमे में हैं. पीड़िता के पिता ने आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की।रहीमाबाद पुलिस ने बुधवार रात आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। लड़की के पिता के मुताबिक, करीब दो साल पहले इरफान ने बेटी के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन किया था। इरफान रहीमाबाद के शाहीखेड़ा का निवासी है। उसने बेटी को अपना नाम राहुल बताया था.बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गयी. इरफान बेटी पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. इसी दौरान बेटी को पता चला कि उनका असली नाम इरफान है. बेटी ने उससे मिलना-जुलना बंद कर दिया। मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी अपने ही समुदाय के एक हिंदू लड़के से तय की थी.इसकी जानकारी जब इरफान को हुई तो उन्होंने बेटी की निजी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। जानकारी मिलते ही लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इंस्पेक्टर रहीमाबाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story