नाम को लेकर विवाद: विपक्षी गठबंधन के 'INDIA' नाम पर आपत्ति, लखनऊ के हजरतगंज थाने में दी गई तहरीर
लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए विपक्षी गठबंधन के नाम पर लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है. इस संबंध में राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि बेंगलुरु में हुई 26 राजनीतिक पार्टियों की बैठक के बाद गठबंधन के नाम पर देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है. देश के नाम पर पार्टी बनाना अपराध है.' गठबंधन के सभी दलों पर मामला दर्ज होना चाहिए.'राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजरतगंज थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर से मुलाकात की और विपक्षी गठबंधन में शामिल 26 दलों के नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पार्टी पदाधिकारी प्रताप चंद्रा ने बताया कि 20 जुलाई को हजरतगंज के एक समाचार पत्र और सोशल मीडिया से पता चला कि 18 जुलाई को बेंगलुरु में कई राजनीतिक दलों की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल का नाम प्रस्तावित किया था. ,ममता बनर्जी,उद्धव ठाकरे,अखिलेश यादव सहित 26 राजनीतिक दल के नेताओं ने सर्वसम्मति से अपने गठबंधन का नाम भारत पारित किया। जिसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. जो न सिर्फ प्रतीक एवं नाम अधिनियम 1950 का उल्लंघन है, बल्कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का भी उल्लंघन है. उनकी मांग है कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.|