Begin typing your search above and press return to search.
State

लखनऊ में बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश! ट्रैक पर लकड़ी और पत्थर मिले

Tripada Dwivedi
26 Oct 2024 5:35 PM IST
लखनऊ में बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश! ट्रैक पर लकड़ी और पत्थर मिले
x

नई दिल्ली। लखनऊ में मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को ट्रैक पर रखी पेड़ की डाल बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में फंस गई। इससे ट्रेन का एक्सल काउंटर टूट गया। चालक ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद चालक ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। घटना की वजह से काफी देर तक रूट प्रभावित रहा। रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो ट्रैक पर लकड़ी और पत्थर रखे हुए मिले। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इस घटना की मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजय कुमार की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक महिलाबाद स्टेशन के पास बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के इंजन में लकड़ी फंस गई। इस आपराधिक साजिश के चलते बड़ी जनहानि हो सकती थी।

Next Story