Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पुलिस छापेमारी के दौरान पटाखे की खेप बरामद, दो गिरफ्तार

Neelu Keshari
28 Oct 2024 2:29 PM IST
पुलिस छापेमारी के दौरान पटाखे की खेप बरामद, दो गिरफ्तार
x

- एक हजार से ज्यादा अधबने सुतली बम किए जप्त

मोहसिन खान

गाजियाबाद। दिवाली का त्योहार देश भर में 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं, हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के कारण जिले में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। मोरटा में पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी है। मौके पर ही सुतली बम और अन्य पटाखे बना रहे थे। मौके से एक हजार से ज्यादा अधबने सुतली बम जब्त किए हैं।

पुलिस ने मोरटा में रविवार को एक सूचना पर छापा मारकर दो लोगों को भी मौके से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से साढ़े छह किलो बारूद पाउडर, 10 किलो फेविकोल, पटाखों के पलीते से भरा एक बैग, करीब 350 बर्थडे कैंडल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान फर्रुखनगर निवासी अनिरुद्ध और गौरव के रूप में की हैं। दोनों के पकड़े जाने से साफ है कि फर्रुखनगर में आतिशबाजी बनाने वालों पर बीते कुछ वर्षों में हुई कार्रवाई के कारण जगह बदलकर काम किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Next Story