Begin typing your search above and press return to search.
State

सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में किया गया 'संचारी-रोग मुक्त' कार्यशाला का आयोजन

Neelu Keshari
9 July 2024 6:07 PM IST
सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में किया गया संचारी-रोग मुक्त कार्यशाला का आयोजन
x

गाजियाबाद। सन वैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली में, विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रीति गोयल ने वातावरण को देखते हुए स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से 'संचारी-रोग मुक्त' कार्यशाला का आयोजन किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यशाला प्रवक्ता डॉ. राकेश ने अन्य समूह सदस्यों डॉ. मिश्रा, डॉ. रितु वर्मा के साथ मिलकर संपूर्ण सन वैली परिवार, विशेषतः विद्यार्थियों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी-रोगों के कारण, रोकथाम व नियंत्रण, लक्षण एवं उपचार से अवगत करवाया। जिससे संक्रमण की घटनाओं में कमी लाई जा सके और बीमारियों के प्रकोप को रोका जा सके।

विद्यार्थियों द्वारा विषय की गंभीरता को समझते हुए 'संचारी-रोग रोकथाम अभियान' में योगदान के लिए जागरूक-स्लोगन युक्त पोस्टर बनाए। विद्यार्थियों के इस प्रयास ने "सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया।" की संस्कृति को चरितार्थ कर दिखाया। विद्यालय ने सबके स्वस्थ जीवन की कामना के लिए यह कदम उठाया है।

Next Story