Begin typing your search above and press return to search.
State

मेवाड़ में ‘सत्रहवें प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह’ का रंगारंग समापन

Tripada Dwivedi
24 Aug 2024 6:29 PM IST
मेवाड़ में ‘सत्रहवें प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह’ का रंगारंग समापन
x

1170 बच्चों ने दिखाये जलवे, मनमोहक नृत्यों से मचाई धूम

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्रतिभा-2024 नाम से क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद को समर्पित सत्रहवें प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में दिल्ली-एनसीआर के 34 स्कूलों के कुल 1170 विद्यार्थियों ने धूम मचा दी। अंतिम दिन प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी नृत्य शैली से दर्शकों का मन मोह लिया। अंतिम दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि प्रतिभा-2024 समारोह में इस बार दिल्ली-एनसीआर के 34 स्कूलों के 1170 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विगत सत्रह सालों में कुल 32,361 विद्यार्थियों को मेवाड़ अपनी प्रतिभा उजागर करने के लिए एक समर्थ मंच प्रदान कर चुका है।

प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में कुल 10 प्रतियोगिताएं हुईं। उनका यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उनको देश और समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ना है। इनमें देशभक्ति व समाज के प्रति संवेदनशीलता का भाव पैदा करना होगा। तभी देश विकसित व खुशहाल होगा। इससे पूर्व डॉ. गदिया व डॉ. अलका अग्रवाल ने दीप जलाकर समारोह की विधिवत शुरुआत की। अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को नकद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में सुविख्यात संगीतज्ञ हरिदत्त शर्मा, हरिओम शर्मा, डॉ. भावना और चिराग तोमर रहे। आलोक कुमार अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान आयोजित नृत्य के रंगारंग कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगाए। समारोह का कुशल संचालन अमित पाराशर ने किया।

Next Story