- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी में पछुआ हवा...
वाराणसी में पछुआ हवा में नमी से ठंड बरकरार, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी कर दिया अलर्ट!
वाराणसी में रविवार को मौसम थोड़ा साफ है। सुबह गलन का एहसास कम है लेकिन पछुआ हवा में नमी से ठंड बरकरार है।
पहाड़ों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
वाराणसी में लगातार तीन दिन से रूकरूक कर बारिश के बाद रविवार की सुबह मौसम थोड़ा साफ है। गलन का एहसास कम है। वहीं, शनिवार को दिन में बारिश नहीं हुई लेकिन पछुआ हवा में नमी से ठंड बरकरार रही। शनिवार को थोड़ी देर के लिए ही सही धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। शाम को अचानक ठंड बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दो दिन बाद से फिर से बारिश के आसार बने हैं। इसके बाद ठंड और बढ़ सकती है।
पहाड़ों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच चार से छह जनवरी तक जिले में कहीं हल्की तो कहीं बारिश थोड़ी तेज हुई। शनिवार को दिन में मौसम बदल गया। कुछ देर के लिए भगवान सूर्य के दर्शन हुए लेकिन बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 21.4 और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि दो दिन बाद फिर से बारिश के आसार हैं। नम हवाएं भी चलेंगी। इसके बाद घने कोहने की संभावना भी है।