Begin typing your search above and press return to search.
State

अचानक श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, डूब कर की ठाकुर जी की पूजा

Tripada Dwivedi
26 Aug 2024 2:26 PM IST
अचानक श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, डूब कर की ठाकुर जी की पूजा
x

मथुरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देरशाम ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने ठाकुर जी की विधिवत पूजा-अर्चना की।

सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा में दो दिवसीय दौरे पर है। मगर शासन ने बताया कि आधिकारिक कार्यक्रम में उनका वृंदावन आगमन शामिल नहीं था लेकिन शाम को मथुरा पहुंचने के बाद सीएम ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने बात कही। तुरंत आनन-फानन में मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा मंदिर के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

शयन आरती से ठीक पहले मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने ठाकुरजी की अद्भुत छवि को एक टक देखते रहे और उनकी आखें लगातार ठाकुर जी के देखने में थी पलक बिना झंपकाए देखते रहे। उनके साथ मौजूद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा समेत पुलिस प्रशासन के अफसर मौजूद रहे।

Next Story