Begin typing your search above and press return to search.
State

सीएम योगी ने कहा, संकल्प पत्र में भाजपा ने देश के विरासत पर भी फोकस किया

Neeraj Jha
15 April 2024 4:15 PM IST
सीएम योगी ने कहा, संकल्प पत्र में भाजपा ने देश के विरासत पर भी फोकस किया
x


लखनउ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फेंस कर विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित बीजेपी के संकल्प पत्र से जुड़ी अपनी बातों को जनता से सामने रखी। सीएम योगी ने युवाओं के लिए संकल्प पत्र को लेकर भी जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने बताया कि भाजपा ने देश के विरासत पर भी फोकस किया है। संकल्प पत्र में कहा गया है कि भारत की संस्कृति के प्रदर्शन और योग, आयुर्वेद, भारतीय भाषाओं, शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण देने के लिए विश्व स्तर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाएंगे। सभी प्रमुख देशों में प्रमाणित पाठ्यक्रम के लिए योग और आयुर्वेद संस्थाओं को सुविधा देंगे। योग और आयुर्वेद के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र का सिस्टम भी बनाएंगे। साथ ही भारत से अवैध रूप से ले जाई गई भारतीय मूर्तियों और कलाकृतियों को वापस लाएंगे। विश्व के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थाओं में शास्त्रीय भारतीय भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था करेंगे।

Next Story