Begin typing your search above and press return to search.
State

DM साहब! फुटपाथ/ग्रीन बेल्ट को साफ करवाने का दें आदेश, ताकि लोगों को पैदल चलने का मिल सके अधिकार

Nandani Shukla
28 Nov 2024 6:09 PM IST
DM साहब! फुटपाथ/ग्रीन बेल्ट को साफ करवाने का दें आदेश, ताकि लोगों को पैदल चलने का मिल सके अधिकार
x

ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ पर दुकानदारों ने कर रखा है कब्जा

गाजियाबाद। वैशाली वार्ड 76, 77 और 89 के सेक्टर 2, 3, 4 और 5 में अतिक्रमण से होने वाली गंदगी की समस्या से निवासी परेशान हैं। इसे लेकर वैशाली निवासियों ने डीएम, नगर आयुक्त और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है।

पत्र में बताया गया है कि वैशाली मेट्रो स्टेशन से वैशाली की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर अवैध दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण कर रखा है। मेट्रो स्टेशन की सड़क पर चार पार्क हैं (कृष्ण वाटिका, पोडियम पार्क, अंबेडकर पार्क और चित्रगुप्त पार्क)। इन सभी पार्कों का रखरखाव गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया जाता है। यह क्षेत्र नगर निगम वसुंधरा जोन, थाना प्रभारी कौशांबी और पुलिस चौकी वैशाली सेक्टर 2 के अंतर्गत आता है। वैशाली मेट्रो क्षेत्र में आसपास आबादी अधिक होने के कारण लोगों का आना-जाना बहुत रहता है, लेकिन इन सड़कों पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है। कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। बैटरी रिक्शा, रिक्शा और ऑटो चालक अवैध कब्जे के कारण सड़कों पर कब्जा जमाए रहते हैं, जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

जिस स्थान (सेक्टर 4 मेन मार्केट) पर नगर निगम द्वारा कार पार्किंग का ठेका दिया गया है, वहां पार्किंग ठेकेदार अवैध दुकानों का संचालन कर रहा है और उनसे पैसे वसूल रहा है, जिसके कारण वाहनों को सड़कों पर पार्क करना पड़ता है।

व्यापारियों को मिलते हैं कम ग्राहक

निवासियों ने बताया कि वाहनों के लिए जगह न होने के कारण व्यापारियों को कम ग्राहक मिलते हैं, और जो दुकानदार सामान खरीदने आते हैं, वे सड़क किनारे बैठे लोगों से सामान खरीद लेते हैं। इससे दुकानदारों को भी नुकसान हो रहा है क्योंकि सड़कों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। पूरे वैशाली क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ और खाली सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी इनके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Next Story