Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सिविल सोसाइटी केवल उन प्रत्याशियों पर ध्यान देगी जो 26 अप्रैल से पहले कम से कम 2 सरकारी स्कूलों को गोद लेने की घोषणा करेंगे

Neeraj Jha
16 April 2024 4:30 PM IST
सिविल सोसाइटी केवल उन प्रत्याशियों पर ध्यान देगी जो 26 अप्रैल से पहले कम से कम 2 सरकारी स्कूलों को गोद लेने की घोषणा करेंगे
x

गाजियाबाद। नवयुग मार्केट में आज कॉंफडरेशन आफ आरडब्लूए – उत्तर प्रदेश (कोरवा-यूपी ), आरडब्लूए फेडरेशन गाजियाबाद , फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद , लाइन पार आरडब्लूए फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों ने एक बैठक की। बैठक में कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी एक मत से आने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के सामने एक लक्ष्य रख दिया |

तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि व्यापारी हो या उद्योगपति,छात्र हों या छात्राएं,अभिभावक हों या शिक्षक,गरीब हों या अमीर,रहते तो सब गली मोहल्लों में ही हैं । गली मोहल्लों और हाई राइज सोसायटियों का ग्राउंड रूट स्तर पर प्रीतिनिधित्व करते हैं आरडब्लूए और एओए, जिनका प्रतिनिधत्व करती है फेडरेशन। ये फेडरेशन ही गाजियाबाद की "सिविल सोसाइटी " है ।

सिविल सोसाइटी उन्ही प्रत्याशियों पर ध्यान देगी जो चुनाव से पहले कम से कम दो सरकारी स्कूल गोद लें और निम्न मांगों का समर्थन करें :

1. कूड़ा निस्तारण – डम्पिंग ग्राउंड की जगह सेनेट्री लैंड फिलस बनाई जाए

2. गंगा वाटर सप्लाई – सभी गेटिड सोसाइटीज मे गंगा वाटर सप्लाई की जाए और सभी बोरिंग की मिटरिंग की जाए

3. फ्लेट ओनर फेडरेशन को अपार्टमेंट बाई लोज की धारा 48 के अंतर्गत गेटिड सोसाइटीज के चुनाव और ओडिट का दायित्व दिया जाए

4. क्विक रिएक्शन टीम – रोड रिपेयर , सीवर ब्लोकेज निस्तारण , स्ट्रीट लाइट्स रखरखाव आदि के लिए वार्षिक स्तर पर ठेका छोड़ा जाए जिसमे क्विक रिएक्शन टीम गठित की जाए

किसी स्कूल को गोद लेने का मतलब है उस स्कूल में यदि पहले से न हो तो कम से कम एक कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्क्रीन एवं स्मार्ट एल ई डी बोर्ड, कम से कम 6 स्टील की अलमिरा, 100 बेन्च, 40 टेबल्स, 1 मास्ट लाइट, एक छोटी लाइब्रेरी, झण्डा रोहण की व्यवस्था, सीनियर कक्षाओं के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म आदि। प्रत्याशियों की इस पहल में सिविल सोसाइटी भी भागीदारी करेगी।

इस अवसर पर लाइन पार आरडब्लूए फेडरेशन के अध्यक्ष डा आर के आर्या ,कोरवा –यूपी के अध्यक्ष डा पवन कौशीक ,फलेट ओनर फेडरेशन के राज नगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष राज कुमार त्यागी , उपाध्यक्ष आई सी जिंदल , मीडिया एंक्लेव के अध्यक्ष गौरव सेनानी ज्ञान सिंह, आर डब्लू ए फेडरेशन के संस्थापक महासचिव राजीव अग्रवाल,मीडिया सचिव गौरव बंसल , नेम पाल चौधरी , संजय कुमार आदि उपस्थित थे |

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story