Begin typing your search above and press return to search.
State

शहर विधानसभा सीट उपचुनाव : टिकट पाने की लिए इच्छुक नेताओं के नामों की सबसे लंबी सूची भाजपा की

Neelu Keshari
29 Jun 2024 11:34 AM IST
शहर विधानसभा सीट उपचुनाव : टिकट पाने की लिए इच्छुक नेताओं के नामों की सबसे लंबी सूची भाजपा की
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की तिथि घोषित होने में समय लग सकता है लेकिन अभी से ही उपचुनाव लड़ने के इच्छुक नेता अपनी अपनी पार्टी हाईकमान तक खुद को मजबूत दावेदार के रूप में नाम पहुंचवाने की कोशिशों में जुट गये हैं। उपचुनाव में टिकट पाने की लिए इच्छुक नेताओं के नामों की सबसे लंबी सूची सत्तारुढ़ दल भाजपा की है।

भाजपा में हर स्तर का नेता पार्टी से टिकट पाने के लिए अपने अपने स्तर से जुगाड़ भिड़ाने की कवायद में लगा है। उधर बसपा में तो टिकट को दावेदारी को लेकर आपाधापी नहीं है लेकिन इंडिया गठबंधन में शामिल दलों खासकर सपा और कांग्रेस के नेताओं में बेचैनी देखने को जरूर मिल रही है। इन दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर संशय में हैं। इसका कारण यह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सपा और कांग्रेस में हुआ गठबंधन अभी तक जारी है। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही स्थानीय स्तर पर सपा-कांग्रेस के नेताओं और कार्यकताओं के बीच समन्वय देखने को नहीं मिल रहा है। दोनों ही दलों के जिला स्तर के नेता अपनी अलग-अलग राजनीति करने में लगे हैं।

Next Story