Begin typing your search above and press return to search.
State

महाराणा प्रताप पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों ने किया पौधारोपण किया: पप्पू पहलवान

Tripada Dwivedi
24 July 2024 1:48 PM IST
महाराणा प्रताप पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों ने किया पौधारोपण किया: पप्पू पहलवान
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद में महाराणा प्रताप वाटिका शालीमार गार्डन में आज आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ जिसे जिलाध्यक्ष महानगर संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें दशमेश पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन के बच्चे और शिक्षकों ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों निवासियों के साथ मिलकर पौधे लगाए ।

आज इस अवसर पर प्रतीक माथुर युवा मोर्चा अध्यक्ष, सचिन डेढ़ा पंडित दीपक शर्मा, विनोद सिंह, रमोला डी एन कौल, प्रतीक माथुर, भूषण लाल, जितेंद्र कुमार, लेखराज छाबड़ी, जगदीश सती, सुनील शर्मा, निशा चौहान, अंजू घनशाला, प्रियंका सोलंकी, सुमन सती, सीमा सिंह, आशा पवार, मुनेश कसाना, अनीता राणा लोग उपस्थित रहे।

Next Story