Begin typing your search above and press return to search.
State

बच्चों ने फूलों की होली का भी आनंद लिया

Neeraj Jha
24 March 2024 2:19 PM IST
बच्चों ने फूलों की होली का भी आनंद लिया
x

गाजियाबाद। लिटिल ब्लोसम प्ले स्कूल में आज नन्हें मुन्ने बच्चों ने होली के मौके पर इतनी धमाल की कि पूरा स्कूल सराबोर हो गया। स्कूल प्रांगन में छोटे बच्चों ने आपस में गुलाल लगाया और गले मिले। वहीं बच्चों ने फूलों की होली का भी आनंद लिया। होली के मौके पर होलिका दहन भी किया गया। बच्चों को होलिका और प्रह्लाद की कहानी भी सुनायी। स्कूल की चेयरपर्सन रश्मि गुप्ता ने बच्चों को होली का मह्त्व बताते हुए गुलाल से होली खेलने के लिए कहा। स्कूल की प्रधानाचार्य अपेक्षा गोलस और सभी अधयापिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन गुजीया खिला कर किया गया।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story