Begin typing your search above and press return to search.
State

मुख्य चुनाव आयुक्त ने काफी टेबल बुक का किया विमोचन, अफसरों संग कर रहे चुनावी तैयारियों की समीक्षा

Suman Kaushik
1 March 2024 11:18 AM IST
मुख्य चुनाव आयुक्त ने काफी टेबल बुक का किया विमोचन, अफसरों संग कर रहे चुनावी तैयारियों की समीक्षा
x

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार व आयुक्त अरुण गोयल ने काफी टेबल बुक का विमोचन किया और अफसरों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और आयुक्त अरुण गोयल ने विधानसभा के तिलक हॉल में काफी टेबल बुक का विमोचन किया। इसके बाद मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर समीक्षा कर रहे हैं।

इसके पहले बृहस्पतिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल व आयोग की पूरी टीम लखनऊ पहुंची। आयोग ने पहले दिन योजना भवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, डीजीपी प्रशांत कुमार, नोडल अधिकारी अमिताभ यश और अर्द्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारी सतपाल रावत से चुनावी तैयारियों पर बात की।

सीईसी ने युवाओं और महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पानी, पंखा, बिजली, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कहा, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने फिर कहा, तीन साल से अधिक समय से तैनात अधिकारी हटाएं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण, नए मतदान केंद्रों के गठन, मतदान कर्मियों की नियुक्ति, दिव्यांगों के मतदान की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया।

आयोग की टीम ने भाजपा, आम आदमी पार्टी, बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और सपा के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। बैठक में वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, और नितेश व्यास, उप चुनाव आयुक्त अजय भादू, हृदेश कुमार, आरके गुप्ता, एमके साहू, महानिदेशक बी. नारायणन, निदेशक शुभ्रा सक्सेना सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Suman Kaushik

Suman Kaushik

    Next Story