Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

इंदिरापुरम में खुला धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय, 20 दिन में 5 दिन की दवा मिलेगी

Neeraj Jha
27 May 2024 10:41 AM GMT
इंदिरापुरम में खुला धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय, 20 दिन में 5 दिन की दवा मिलेगी
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा ने ज्ञान खंड 2 डिवाइन हेरीटेज सोसायटी में धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय का शुभारंभ किया। खालसा हेल्प इंटरनेशनल के संस्थापक गुरप्रीत सिंह रामी ने होम्योपैथी चिकित्सालय का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उत्थान होम्योपैथिक के डायरेक्टर डॉक्टर आदेश त्यागी ने बताया सुबह 9:30 से 11:30 एवं शाम को 7:30 से 9:00 तक ₹20 के रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर 5 दिन की मुफ्त दवा दी जाएगी। यह सेवा भारत विकास परिषद के सहयोग से दी जाएगी। तीन अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। गुरप्रीत सिंह रामी ने परिषद के 15 वर्षों से चल रहे सेवा कार्य डेढ़ सौ वैक्सीन शिवर ऑक्सीजन सुख राशन वितरण कॉविड रसोई प्याऊ वाटर कूलर मशीन बाल विकास चिकित्सा के आदि कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को सेवा कार्य से जोड़ने और प्रेरणा लेने का आग्रह किया। इन कार्य में खालसा हेल्प से सहयोग देने का वादा किया।

इस अवसर पर अवंतिका हॉस्पिटल एवं मकनपुर डिस्पेंसरी द्वारा मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हीमोग्लोबिन शुगर ब्लड प्रेशर एवं मौसमी बीमारियों की दवा दी गई। अध्यक्ष विनीत वाजपेई, सचिव रवींद्र तिवारी शाखा, संयोजक अरुण शर्मा ने सभी का स्वागत किया।

Next Story