Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, तीन मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम

SaumyaV
29 Feb 2024 6:31 AM GMT
यूपी के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, तीन मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम
x

यूपी के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चार मार्च से मौसम सामान्य हो जाएगा।

मौसमी बदलाव के बीच पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के चलते मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में आंधी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिरने के भी आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार से पश्चिमी यूपी में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व गरज चमक से साथ हल्की से मध्यम बारिश शुरू होने के आसार हैं, जो रुक रुक कर तीन मार्च तक जारी रहेगी।

चार मार्च से मौसम सामान्य होना शुरू हो सकता है।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story