Begin typing your search above and press return to search.
State
चंपावत_ बग्वाल मेले का हुआ शुभारंभ, जिलाध्यक्ष ज्योति राय ने किया उद्घाटन
Abhay updhyay
27 Aug 2023 4:40 PM IST
x
चंपावत जिले के मां बाराही धाम में आज 14 दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है। मेले के उद्धाटन जिलाध्यक्ष ज्योति राय ने किया। हालांकि न्यूज पेपरों के माध्यम से पता चल रहा था कि सांसद मेले का उद्धाटन करेंगे पर सायद किसी वजह से नही पहूंच सके । फिर भी कलश यात्रा निकालते हुए व छोलिया नांच का सांदार प्रदर्शन देखने को मिला।पर लोगों का कहना था कि पिछली बार की तरह इस बार उद्धाटन के अवसर पर पिछले साल की तरह जुनून देखने को नहीं मिला।
TagsChampawat news
Abhay updhyay
Next Story