Begin typing your search above and press return to search.
State

सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी से समरकूल होम एप्लायंसेज के चेयरमैन और डायरेक्टर ने की मुलाकात, जानें क्या है वजह

Neelu Keshari
13 Aug 2024 2:58 PM IST
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी से समरकूल होम एप्लायंसेज के चेयरमैन और डायरेक्टर ने की मुलाकात, जानें क्या है वजह
x

इलाहाबाद। इलाहाबाद में समरकूल ग्रुप की नवीन इकाई लगाने के संबंध में समरकूल होम एप्लायंसेज के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता और डायरेक्टर तनुज गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समक्ष व्यापार एवं उद्योग जगत के कई मुद्दों पर चर्चा की।

इस संबंध में संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि समरकूल ग्रुप इलाहाबाद में अपनी एक नई इकाई स्थापित करने जा रहा है। जिसका अनौपचारिक रूप से भूमि पूजन कर लिया गया है। इसी संबंध में आज उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंद से उनके निवास पर मुलाकात हुई। जिसमें उन्होंने मंत्री के समक्ष व्यापार एवं उद्योग जगत के कई मुद्दों पर गहन चर्चा करते हुए अपनी इलाहाबाद इकाई को स्थापित करने के संबंध में भी बातचीत की। इसके बाद मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से समरकूल ग्रुप को हर संभव मदद की जाएगी और जल्दी ही समरकूल ग्रुप गाजियाबाद के बाद अपना नया प्लांट इलाहाबाद में भी सुचारू रूप से आरंभ करने में सफल होगा।

Next Story