Begin typing your search above and press return to search.
State

पटाखों और शोर-शराबे के बिना मनाएं दीपावली: जिलाधिकारी

Neelu Keshari
30 Oct 2024 4:53 PM IST
पटाखों और शोर-शराबे के बिना मनाएं दीपावली: जिलाधिकारी
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शहर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक दीपावली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मेरा जनपद वासियों से अुनरोध है कि दीपावली का त्योहार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बिना पटाखों और शोर शराबे के सौहार्दपूर्वक मनाएं।

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद वासियों से कहा है कि दीपावली आपके जीवन में स्वास्थ्य और सुख लेकर आए ऐसी मेरी कामना है। इस मौके पर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटे और साप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर ज्यादा होने के कारण पटाखे बैन किए गए हैं और अवैध बिक्री पर भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एनसीआर के प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ग्रैप की पाबंदियां लागू हो गई थीं। इन पाबंदियों के चलते दिल्ली-एनसीआर में जनवरी, 2025 तक पटाखे बैन कर दिए गए थे। दिल्ली-एनसीआर में पटाखे छोड़ना ही नहीं भंडारण और बिक्री पर भी प्रतिबंध है।

Next Story