सोनू सिंह
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माण के दो मामलों में अलग-अलग अवर अभियंताओं की तरफ से मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जीडीए के अवर अभियंता गिरीजा शंकर मल्ल ने राजन साहनी निवासी डायरेक्टर एटीजे लैब सोल्यूशन शालीमार गार्डन को नामजद कराया है। आरोप है कि उपरोक्त व्यक्ति ने अवैध निर्माण किया था। पता चलने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई, इसके बाद भी आरोपी ने सील तोड़कर अवैध निर्माण का कार्य किया है।
दूसरे मामले में अवर अभियंता राजेंद्र सिंह ने शकी अहमद अंसारी निवासी विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन को नामजद कराया है। इस मामले में आरोप है कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा चोरी-छिपे रात में व अवकाश के दिनों में अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है। लगातार शिकायत पर सीलिंग की कार्रवाई की गई लेकिन इसके बाद भी आरोपी अवैध निर्माण का कार्य लगातार किये जा रहा है। शालीमार गार्डन पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।