Begin typing your search above and press return to search.
State

धू-धू कर जली कार, चालक ने भागकर बचाई जान

Neeraj Jha
5 Nov 2024 1:56 PM IST
धू-धू कर जली कार, चालक ने भागकर बचाई जान
x

- परिवार में हादसे से फैली दहशत

गाजियाबाद। मोदीनगर में गोविंदपुरी स्थित हरमुखपुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एलपीजी रिफलिंग के दौरान एक कार में आग लग गई। इस दौरान कार मालिक अर्जुन ने भागकर जान बचाई। इसके बाद कार धू-धूकर जल गई। वहीं सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

गोविंदपुरी स्थित हरमुखपुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एलपीजी रिफलिंग के दौरान कार में आग लग गई। आग लगने के दौरान कार मालिक अर्जुन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग कुछ ही देर में पूरी कार में फैल गई। इसके बाद कार धू-धूकर जलने लगी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं है। वहीं, इस घटना से पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है।

Next Story