Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में कार हादसा, बिजली के खंभे से टकराने पर एयरबैग से बची जान

Nandani Shukla
25 Nov 2024 2:11 PM IST
गाजियाबाद में कार हादसा, बिजली के खंभे से टकराने पर एयरबैग से बची जान
x

- खंभा टूटने से प्रताप विहार के कई इलाकों में बिजली रही बिजली गुल

मोहसिन खान

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौकी के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार ग्रैंड नियोस कार बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार में बैठे दोनों युवकों की जान बच गई। हालांकि, हादसे में बिजली का खंभा टूट गया।

पुलिस के मुताबिक, चांदमारी झुग्गी झोंपड़ी की तरफ से तेज रफ्तार कार रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे गौशाला पुलिस चौकी की ओर जा रही थी, तभी यह अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। कार में प्रताप विहार निवासी युवक मानस और राहुल बैठे हुए थे।

पुलिस का कहना है कि दोनों युवक एयरबैग खुलने से सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया। दोनों युवक नशे में प्रतीत हो रहे थे। पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। बिजली का खंभा टूटने से विद्युत निगम ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके कारण प्रताप विहार के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story