Begin typing your search above and press return to search.
State

सड़क पर दौड़ते समय कैंटर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

Nandani Shukla
26 Nov 2024 4:15 PM IST
सड़क पर दौड़ते समय कैंटर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
x

- आग की लपटें देखकर चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मंगलवार सुबह वेब सिटी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल पर इनायतपुर के पास सड़क पर दौड़ते हुए कैंटर में अचानक आग लग गई। पास में मौजूद लोगों ने आग की लपटें देखकर कैंटर के चालक को इसकी जानकारी दी। आग की लपटों को बढ़ता देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। चालक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ईस्टर्न पेरीफेरल पर मंगलवार सुबह इनायतपुर के पास रोड पर चलते समय कैंटर में अचानक आग लग गई। सड़क पर चल रहे लोगों ने आग की लपटें देखकर इसकी जानकारी चालक को दी। आग की लपटें बढ़ती देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कैंटर खाली था और आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

एसीपी वेब सिटी ने बताया कि कैंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। संबंधित पुलिस को मौके पर भेजा गया और फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Next Story