Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में कैंटर में लगी आग, फायर टीम ने पाया आग पर काबू

Neelu Keshari
24 April 2024 12:31 PM IST
x

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में हमदर्द ग्राउंड में लोहिया नगर में एक गाड़ी में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी भी प्रकार की जानहानि की खबर नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में लगभग 10 बजे हमदर्द ग्राउंड में लोहिया नगर में एक गाड़ी में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से एक फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज थी और आग पूरी गाड़ी पर फैल चुकी थी। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया।

बता देें कि यह आइसर कम्पनी का ट्रक था। गाड़ी में सीएनजी लगी थी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर-UP 14 FT 6792 है। यह गाड़ी निगम की है, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

Next Story