Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में मिनी बस में चला रहे थे काल सेंटर, जानें कैसे ठग लिए करोड़ों रुपये

Neelu Keshari
6 Sept 2024 5:12 PM IST
गाजियाबाद में मिनी बस में चला रहे थे काल सेंटर, जानें कैसे ठग लिए करोड़ों रुपये
x

- दो वर्ष में कर चुके हैं करोड़ों रुपये की ठगी

- कहीं भी बस खड़ी कर कालसेंटर शुरू कर देते थे आरोपी

मोहसिन खान

गाजियाबाद। साहिबाबाद इंदिरापुरम पुलिस ने मिनी बस में काल सेंटर चला रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई वर्ष से इसी तरह कॉल सेंटर चलाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। कितने लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दो वर्ष में करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस इनके बैंक खाते खंगालने में जुटी है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को मिनी बस दिखाई दी। इसमें तीन युवक बैठे थे। पूछताछ करने पर वह हड़बड़ा गए। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के बाद पुलिस ने बस में बैठे सुशांत कुमार, सनी कश्यप और अमन गोस्वामी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे। वह दो वर्ष में करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। ठगी के पैसे से ही उन्होंने मिनी बस खरीदी थी। तीनों आरोपी ग्रेजुएट हैं। पहले तीनों आरोपी एक कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं। ठगने का तरीका हाईटेक था। लोकेशन ट्रेस न हो इसीलिए बस में काल सेंटर चला रहे थे। वह किसी भी सुरक्षित स्थान पर बस खड़ी कर देते थे। उस जगह बस खड़ी करते थे जहां पुलिस को शक न हो। पुलिस इनके साथियों के बारे में पता लगा रही है। इनके खातों को खंगाला जा रहा है। जिससे यह पता चल सकें कि कितने लोगों से पैसे ट्रांसफर कराए गए हैं।

Next Story