Begin typing your search above and press return to search.
State

कपड़े उतार कर कारोबारी जीएसटी कार्यालय में धरने पर बैठे, वीडियो वायरल होने से अधिकारियों के उड़े होश

Neelu Keshari
5 Oct 2024 4:14 PM IST
x

- अधिकारियों पर दो लाख की रिश्वत मांगने का आरोप

मोहसिन खान

गाजियाबाद। गाजियाबाद में स्टेट जीएसटी विभाग के कार्यालय में शनिवार को एक कारोबारी कपड़े उतारकर धरने पर बैठ गया। कारोबारी ने दो लाख रुपये की घूस नहीं देने पर जीएसटी विभाग के अफसरों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर 5 मिनट 6 सेकंड का वीडियो वायरल होने से अधिकारियों के होश उड़ गए। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

स्टेट जीएसटी कार्यालय में मौजूद कर्मचारी कह रहे हैं कि आप दबाव बना रहे हो इस पर अक्षय कहते हैं कि मुझे जेल भेज दो। मैं एक पैसे की हेराफेरी नहीं कर रहा हूं फिर भी नाजायज दबाव बना रहे हैं। उल्टी-सीधी पेनल्टी लगा रहे हैं। कर्मचारी पूछते हैं कि किसने मांगे पैसे। अक्षय कहते क्यों नहीं मांगे। आप मुझे चुपचाप अकेले में क्यों बुला रहे थे। इस दौरान कार्यालय में बैठे एक कारोबारी नेता अक्षय को मनाने का प्रयास करते हैं तो अक्षय कहते हैं कि इन्हें टार्गेट पूरा करना है। मेरे से कह रहे थे कि 85 लाख रुपये का टार्गेट है। मुझे वह पूरा करना है। इसके बाद अक्षय कहते हैं कि वह अब मौन धारण कर रहे हैं।

शनिवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ। पांच मिनट छह सेकंड का यह वीडियो गाजियाबाद के मोहन नगर चेक पोस्ट कार्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक, कारोबारी अक्षय जैन कपड़े उतारकर कार्यालय के अंदर जमीन पर अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठे दिख रहे हैं। अक्षय जैन कह रहे हैं कि अधिकारी दो लाख मांग कर रहे थे। इसके बाद कारोबारी कार्यालय में पहुंचकर दिगंबर अवस्था में बैठ गए। स्टेट जीएसटी के अपर आयुक्त दिनेश कुमार मिश्रा का कहना है कि वीडियो अभी देखा नहीं है। संबंधित अधिकारी से मामले की रिपोर्ट मांगी है।

Next Story