Begin typing your search above and press return to search.
State

नशा मुक्ति केंद्र में दबंगों ने स्टाफ के साथ की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Neelu Keshari
22 Aug 2024 11:55 AM IST
नशा मुक्ति केंद्र में दबंगों ने स्टाफ के साथ की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
x

विपिन तोड़ (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अंसल कॉलोनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है‌। नशामुक्ति केन्द्र संचालक ने स्टाफ के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए ट्रॉनिका सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अंसल कॉलोनी में अंकिता और उसका पति दिनेश गुप्ता नशामुक्ति केन्द्र चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके केन्द्र पर गौरव, राघव शर्मा, बंटी वर्मा, शिवम अपने तीन चार अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और वहां काम करने वाले अक्षय और नितिन के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी।

लोनी एसीपी सूर्यबली मोर्या का कहना है कि नशा मुक्ति केन्द्र में हमलावरों का एक परिचित भर्ती है। वह उससे मिलने आए थे। इस दौरान परिचित ने नशामुक्ति केन्द्र कर्मियों की कुछ शिकायत उनसे की थी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Next Story