Begin typing your search above and press return to search.
State

इंदिरापुरम कोतवाली में बुद्ध पूर्णिमा धूम धाम से गई मनाई, लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया

Tripada Dwivedi
23 May 2024 6:54 PM IST
इंदिरापुरम कोतवाली में बुद्ध पूर्णिमा धूम धाम से गई मनाई, लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
x

गाजियाबाद। आज डा बी आर अम्बेडकर जन कल्याण समिति वसुंधरा के तत्वावधान मे बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध चौक निकट इंदिरापुरम कोतवाली वसुंधरा पर एक विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें बुद्ध विहार प्रबनधक चुन्नीलाल कैमवाल के साथ समिति के संस्थापक आई सी रवि, अध्यक्ष महेशचंद्र गोतम, उपाध्यक्ष आर एस सुमन,महासचिव ओमप्रकाश, संयुक्त सचिव महीपालसिंह, कोषाध्यक्ष धर्मसिंह एवं कार्यकारिणी सदस्यौ ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। भन्डारे मे बड़ी संख्या में वसुंधरा एवं रास्ता चलते महिला पुरुषों ने आलू,पूडी, खीर का भर पूर आनन्द लिया। सर्वप्रथम भन्ते सुमन मैत्रिय ने बुद्ध वन्दना कराई उसके पश्चात सभी सभी ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके पश्चात बुद्ध विहार सैक्टर 15 वसुंधरा में प्रकाश उत्सव के बाद खीर का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया।

Next Story