- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वसुंधरा में जयपुरिया...
वसुंधरा में जयपुरिया स्कूल के पास छात्र और छात्राओं ने खेली होली
तमाम सेक्टर में रंग गुलाल की कई दुकानें लगाईं गईं
गाजियाबाद। होली के रंग से टीएचए का बाजार जहां सज गया है वहीं लोगों ने रंगों से नहाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जहां तहां युवाओं ने जमकर होली की मस्ती की। तमाम सेक्टर में रंग गुलाल की कई दुकानें लगाई गई हैं। बाजार में हर्बल गुलाल, टेशू के फूल के साथ ही कई तरह की पिचकारी बिक रहे हैं।
शुक्रवार को वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के पास युवक युवतियां होली के रंग से सराबोर नजर आए। उन्होंने एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाए। यह नजारा मजेदार रहा। वहीं दिवाली पर मिलने वाले सभी पटाखे होली के बाजार में मौजूद हैं। यह पटाखे रंग और गुलाल की बौछार करेंगे। रंग के साथ अनार, फूलझड़ियां और पटाखे भी बाजार में बिक रहे हैं। बाजारों में स्काई शॉट से लेकर कलर फॉक तक सारी चीजें दुकानों पर मिल रही हैं। फूलझड़ी का एक पैकेट सौ रुपये का जबकि अनार 200 रुपये के तीन, गन शॉट 300 रुपये का एक, गन 150 से 200 रुपये तक, कलर फॉक 200 के पांच पीस और कलर भरा सिलिंडर 5 किलों का 1800 से 2000 रुपये तक बिक रहा है।
बाजार में सौ से लेकर 1000 रुपये तक की पिचकारी है। प्रेशर वाली पिचकारी सौ रुपये से 550 रुपये तक की है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर स्पाइडर मैन, छोटा भीम आदि कई कार्टून कैरेक्टर पिचकारी भी हैं।