- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ में खूनी वारदात:...
मेरठ में खूनी वारदात: कैंटीन संचालक की चाकुओं से गोदकर हत्या, चेहरे पर सिलेंडर से वार, इलाके में सनसनी
कंकर खेड़ा में एक कैंटीन संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि आरोपियों ने उसके चेहरे पर सिलेंडर से भी वार किया. उधर, हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मेरठ जिले के कंकरखेड़ा में गुरुवार की सुबह एक कैंटीन संचालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का शव उसकी दुकान के अंदर पड़ा हुआ मिला.बताया गया कि मृतक युवक के शरीर पर चाकू से करीब एक दर्जन वार किए गए हैं. इतना ही नहीं युवक के चेहरे पर सिलेंडर से भी वार किया गया. वहीं, घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था मानो युवक को यातना देकर मौत के घाट उतारा गया हो।उधर, परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।सरधना रोड स्थित बद्रीश पुरम कॉलोनी निवासी चंद्रपाल ने बताया कि वह मूलरूप से हरदोई के रहने वाले हैं। करीब 30 साल पहले वह अपने परिवार के साथ मेरठ में आकर बस गये थे. उसके चार बेटे हैं। बड़ा बेटा कमल किशोर और छोटे तीन बेटे विमल, नारायण और हरिओम हैं। बड़ा पुत्र कमल किशोर अविवाहित था. करीब पांच साल पहले कमल किशोर ने सरधना फ्लाईओवर के नीचे देशी शराब की सरकारी कैंटीन ली थी। कमल किशोर रात में कैंटीन के अंदर ही सोते थे.
जानकारी के मुताबिक कैंटीन संचालक सुबह खाना खाने घर जाता था. लेकिन गुरुवार सुबह जब युवक काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद उसका छोटा भाई हरिओम अपने भाई को देखने के लिए कैंटीन पहुंचा. जहां उन्होंने देखा कि कमल किशोर का शव फर्श पर पड़ा हुआ है. कमल किशोर के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा चाकुओं से वार किए गए थे. साथ ही उसके चेहरे पर सिलेंडर से हमला किया गया. उधर, कैंटीन में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। इस दौरान भाई का शव देखकर हरिओम की चीख निकल गयी.वहीं, शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने संदेह के आधार पर मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शवगृह भेज दिया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि एक युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने रमन सोलंकी और कल्लू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से घटना की जानकारी ले रही है।