Begin typing your search above and press return to search.
State

सिख धर्म वाले बयान पर भाजपाइयों ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

Neelu Keshari
20 Sept 2024 2:54 PM IST
सिख धर्म वाले बयान पर भाजपाइयों ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। अमेरिका में सिख धर्म को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देशन में अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन और घंटाघर शहीद भगत सिंह की मूर्ति के समक्ष पुतला फूंका। जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर संयोजक सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं को अपमानित करने वालो को कड़ा सबक सिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से ही अल्पसंख्यकों का अपमान करते हैं।

इस दौरान सरदार बलप्रीत सिंह, सरदार योगेन्द्र सिंह, रमन दीप, मनु सिक्का, कुलवंत सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पार्षद मदन राय, मंडल अध्यक्ष विजेन्द्र भड़ाना, अमित जैन, हरदिश सिंह, हरसिमरन सिंह, हरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, सरदार पवन, रंजीत सिंह, विपुल जैन, विनय जैन, पुनेश जैन, पुनीत जैन, दीपक जैन, योगेश जैन, गुरप्रीत सिंह चन्नी, रोहित जैन और इसरार आलम आदि मौजूद रहे।

Next Story