Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की कोशिश में जुटी बीजेपी आज यूपी की 14 सीटों पर करेगी मास्टर प्लानिंग

Abhay updhyay
18 Aug 2023 12:47 PM IST
लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की कोशिश में जुटी बीजेपी आज यूपी की 14 सीटों पर करेगी मास्टर प्लानिंग
x
लोकसभा चुनाव 2024 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 14 सीटों का नुकसान हुआ था, अब 2024 में बीजेपी इन सभी सीटों पर जीत हासिल करने की योजना बना रही है. आज राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल हारी हुई सीटें जीतने के लिए मंथन करेंगे. श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, रायबरेली और लालगंज सीटों की चुनावी तैयारियां परखी जाएंगी।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने की योजना पर काम कर रही बीजेपी राज्य की 14 सीटों पर पलटवार कर परचम लहराकर इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश में है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल 14 में से चार सीटों पर जीत के लिए पार्टी द्वारा बनाई जा रही रणनीतिक रणनीति की समीक्षा करेंगे और आगामी योजना के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों को मंथन और मार्गदर्शन करेंगे.

बीजेपी ने 2019 में राज्य की 80 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बंसल को हारी हुई लोकसभा सीटों के लिए राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 80 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले साल हुए उपचुनाव में बीजेपी ने आज़मगढ़ और रामपुर सीटें जीती थीं. राज्य की 14 लोकसभा सीटें अब भी भाजपा के कब्जे से दूर हैं।

हारी हुई सीटों की समीक्षा चार मंत्री कर रहे हैं

इनमें से बिजनौर, नगीना, सहारनपुर, अमरोहा, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, गाज़ीपुर, घोसी, जौनपुर और लालगंज सीटें बसपा के कब्जे में हैं। संभल, मुरादाबाद और मैनपुरी सीटें एसपी के पास हैं, जबकि रायबरेली कांग्रेस के पास है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा प्रवास के तहत इन 14 हारी हुई सीटों को चार समूहों में बांटकर केंद्र सरकार के चार मंत्रियों- नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ.जितेंद्र सिंह, अश्विनी वैष्णव और अन्नपूर्णा देवी को इन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है. कार्यक्रम.

14 सीटों की कमजोर कड़ियों को चिह्नित करेगी बीजेपी

पार्टी ने इन सीटों के लिए लोकसभा संयोजक और प्रभारी के साथ विस्तारकों की नियुक्ति भी कर दी है. पार्टी इन 14 सीटों की कमजोर कड़ियों को पहचान कर उन्हें दूर कर पार्टी की जीत के लिए मजबूत किलेबंदी करने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में सुनील बंसल शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, रायबरेली और लालगंज सीटों के संदर्भ में लोकसभा प्रवास योजना की समीक्षा करेंगे।

मजबूत बूथ प्रबंधन चुनावी रणनीति के केंद्र में

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, लोकसभा संयोजक व चारों सीटों के प्रभारी, विधानसभा संयोजक व प्रभारी तथा प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे. मजबूत बूथ प्रबंधन बीजेपी की चुनावी रणनीति का केंद्र है. चुनावी रणनीतिकार के तौर पर बंसल को इसमें विशेषज्ञ माना जाता है. यूपी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) रहते हुए बंसल ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पार्टी ने उन्हें यूपी में जनसंपर्क अभियान का प्रभारी भी बनाया।

Next Story