गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन गुरुद्वारा रोड पर पर्यावरण दिवस, गाजियाबाद से अतुल गर्ग के लोकसभा चुनाव में विजयी होने और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर पौधों का वितरण किया गया। जिसमें आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अतुल गर्ग के चुनाव जीतने की खुशी में निवासियों कार्यकर्ताओं ने हर्षोहलास से मिठाई बांट कर खुशी मनाई।
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया मानव द्वारा अपने हित के लिए निरंतर पृथ्वी के संसाधनों का दोहन करने के कारण होने वाली क्षति को रोकने और पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई। मानव ने पिछले 200 वर्षो में अपनी उन्नति और प्रगति के नाम पर प्रकृति का जो शोषण किया है, उसी का परिणाम है जो आज हम अपने पर्यावरण में परिवर्तन देख रहे हैं। यदि इस पर अब भी दृढ़ता के साथ विचार नहीं किया गया, तो आने वाले समय में हमें इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे।