उपचुनाव में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी की जीत, रंजीत कल्याणकारी और रीमा गौतम बने विजेता
दो पार्षदों के निधन के बाद हुआ था उपचुनाव
मोहसिन खान
गाजियाबाद। नगर निगम के दो वार्डों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव संपन्न हुए, जिनके नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। वार्ड 19 से भाजपा उम्मीदवार रंजीत कल्याणी ने जीत हासिल की, जबकि वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी रीमा गौतम विजयी रहीं। वार्ड-19 पटेलनगर में 30.57 प्रतिशत और वार्ड-21 भोवापुर में 27.01 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कुल 28.79 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
दो पार्षदों के निधन के बाद उपचुनाव हुए
वार्ड 19 में पिछले चुनाव में भाजपा की उर्मिला वाल्मीकि ने जीत दर्ज की थी, लेकिन बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट खाली हुई। वार्ड 21 में आनंद कुमार गौतम के पार्षद बनने के कुछ महीनों बाद ही बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।
वोटर्स में दिखा था उत्साह
मतदाताओं में उपचुनाव को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और ठंड के बावजूद लोग वोट डालने के लिए सुबह ही लाइन में खड़े हो गए थे। ईवीएम पर वोट डालने के बाद वे घर लौट गए। हर मतदान केंद्र पर पुलिस सख्त नजर आई। पुलिस ने मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ जमा नहीं होने दी। वार्ड-19 में 13,232 मतदाताओं और वार्ड-21 में 13,084 मतदाताओं ने ईवीएम से वोट किया।
ईवीएम कम चार्ज होने से हुई थी समस्या
दो वार्डों में हुए उपचुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से बेहतर व्यवस्था की गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया था। मतदान केंद्र से किसी प्रकार की शिकायत अधिकारियों को नहीं मिली। हालांकि, मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम की बैटरी कम चार्ज होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बैटरी बदलवा दी गई थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने नियमित रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।