Begin typing your search above and press return to search.
State

बिजनौर_एनसीसी भर्ती में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम

Abhay updhyay
8 Aug 2023 11:08 AM IST
x

एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा में 32 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल जी सी उपाध्याय एवं लेफ्टिनेंट कर्नल एच बी बी ग्रुरुग के दिशा निर्देशन में तथा एमक्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस व आर एस पी इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा व सूबेदार मेजर गोविंद सिंह नेगी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स का नामांकन की प्रक्रिया की गई आज NCCनामांकन प्रक्रिया में एम क्यू इंटर कॉलेज व आरएसपी इंटर कॉलेज के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया नामांकन की प्रक्रिया में सबसे पहले छात्र छात्राओं के डॉक्यूमेंट चेक किए गए उसके बाद छात्रों के द्वारा 800 मी छात्राओं के द्वारा 400 मीटर की दौड़ लगाकर उनका फिजिकल टेस्ट के लिए चयन किया गया इसके उपरांत उनकी लिखित परीक्षा हुई लिखित परीक्षा के उपरांत उनका परीक्षा परिणाम बटालियन द्वारा मेरिट के आधार पर घोषित किया जाएगा छात्र छात्राओं ने एनसीसी में नामांकन के लिए उत्साह पूर्वक भाग लिया और अधिकतर छात्र छात्राओं ने एनसीसी में नामांकन भारतीय सेना से जुड़ कर देश सेवा करने के लिए किया आज की इस नामांकन प्रक्रिया में हवलदार विनोद कुमार हवलदार मान बहादुर अध्यापक उवैस मतलूब ,उबैद उर रहमान, अभय कुमार, मोहम्मद आदिल ,आदि का सहयोग रहा.|

रिपोर्ट- स्योहारा (बिजनौर)

TagsBijnor
Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story