Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद की जीडीपी में बड़ा उछाल, तीसरे स्थान पर किया कब्जा

Nandani Shukla
7 Dec 2024 1:28 PM IST
गाजियाबाद की जीडीपी में बड़ा उछाल, तीसरे स्थान पर किया कब्जा
x

पहले स्थान पर रहा गौतम बुद्ध नगर

मोहसिन खान

गाजियाबाद। प्रदेश में जीडीपी रैंकिंग में गाजियाबाद छठे स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है। औद्योगिक विकास की वजह से गाजियाबाद की जीडीपी में सुधार हुआ है। वहीं, गौतम बुद्ध नगर पहले स्थान पर और लखनऊ दूसरे स्थान पर है। नियोजन विभाग ने प्रदेश में जिलेवार जीडीपी रिपोर्ट तैयार की है।

जीडीपी की सूची के अनुसार गत वर्ष गाजियाबाद छगाजियाबाद की जीडीपी में बड़ा उछाल, तीसरे स्थान पर किया कब्जाठे स्थान पर था, जबकि पिछले वर्ष की सूची में तीसरे स्थान पर आगरा था। इस बार आगरा पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। यूपी सरकार ने वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की मुहिम के तहत जिलेवार जीडीपी का आकलन करवाया है, ताकि यह पता चल सके कि कौन सा जिला विभिन्न मानकों में किस स्थान पर है। इसके लिए नियोजन विभाग ने जिलेवार जीडीपी रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें यूपी के सभी 75 जिलों को शामिल किया गया है।

टॉप 10 जिलों में पहले स्थान पर गौतम बुद्ध नगर है, जिसकी जीडीपी भागेदारी 168718.95 करोड़ रुपये है। तीसरे स्थान पर गाजियाबाद है, जिसकी जीडीपी 120288.26 करोड़ रुपये है, और सातवें स्थान पर मेरठ है, जिसकी जीडीपी 57666.02 करोड़ रुपये है। इन तीनों जिलों की यूपी में हिस्सेदारी के मामले में गौतम बुद्ध नगर की हिस्सेदारी 7.47 प्रतिशत, गाजियाबाद की 5.33 प्रतिशत, मेरठ की 2.55 प्रतिशत और बुलंदशहर की 1.99 प्रतिशत है। बुलंदशहर की जीडीपी 43899.75 करोड़ रुपये है और यह दसवें स्थान पर है।

जीडीपी दर क्या है?

जिला सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) किसी जिले में एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य का योग होता है। जिला सकल घरेलू उत्पाद से उस जिले के आर्थिक परिदृश्य और निवेश प्रोत्साहनों का आकलन किया जाता है। इसमें खेती, खनन, मैन्युफैक्चरिंग, बिजली, गैस, जल आपूर्ति, स्वच्छता सेवाएं, सार्वजनिक, पशुधन, वानिकी और मत्स्य पालन, निजी क्षेत्र में निर्माण, व्यापार, होटल, जलपान गृह, परिवहन, रेलवे, भंडारण, संचार, वित्तीय सेवाएं, अचल संपत्ति, भवन, आवास गृह, व्यवसायिक सेवाएं और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

Next Story