- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी बार काउंसिल का...
यूपी बार काउंसिल का बड़ा फैसला! कमेटी की रिपोर्ट आने तक गाजियाबाद बार सचिव पद माना जाएगा खाली
- गाजियाबाद बार एसोसिएशन चुनाव में सचिव पद को लेकर हुआ था विवाद
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने गाजियाबाद बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर बड़ा फैसला दिया है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन चुनाव में सचिव पद को लेकर विवाद हुआ था। छह बार की मतगणना के बाद भी सचिव पद पर कोई परिणाम नहीं दिया गया था।
बाद में अमित नेहरा को सचिव घोषित किया गया था लेकिन दूसरे उम्मीदवार हरेन्द्र गौतम ने खुद को सचिव घाषित करते हुए बार काउंसिल यूपी में शिकायत कर दी थी। काउंसिल ने इस पर जांच की थी। अब काउंसिल ने कहा कि इस विवाद की विस्तृत जांच मधुसूदन त्रिपाठी, अरुण कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार शुक्ला, अजय यादव, प्रशांत सिंह अटल की कमेटी करेगी। कमेटी की रिपोर्ट आने तक गाजियाबाद बार सचिव पद रिक्त माना जाएगा। सचिव पद का काम वरिष्ठतम संयुक्त सचिव देखेंगे। काउंसिल ने पूर्व बार सचिव और चुनाव संयोजक स्नेह त्यागी के खिलाफ सुआ मोटो कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।