Begin typing your search above and press return to search.
State

अयोध्या हाईवे पर बड़ा हादसा, सोते हुए लोगों पर चढ़ा दिया ट्रक, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Neelu Keshari
20 July 2024 12:29 PM IST
अयोध्या हाईवे पर बड़ा हादसा, सोते हुए लोगों पर चढ़ा दिया ट्रक, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
x

अयोध्या। अयोध्या हाईवे पर बीबीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे की एक झोपड़ी में घुस कर पलट गई। इसके चलते एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जिसमें दंपती और उनके दो बच्चे शामिल हैं। यह घटना बीती रात करीब एक बजे हुआ है। इस मामले में उनके भतीजे धरम सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।

इस हादसे में 35 वर्षीय उमेश उनकी 32 वर्षीय पत्नी नीलम देवी और उनके 2 बच्चे 4 साल के गोलू और 13 साल के सनी की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में उनकी 7 वर्षीय बेटी वैष्णवी की जान बच गई है। वहीं उनकी पत्नी नीलम आठ माह की गर्भवती थीं। हादसे के समय पूरा परिवार सो रहा था। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Story