Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा : टेंपो और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक

Abhay updhyay
10 July 2023 4:53 PM IST
प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा : टेंपो और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक
x

प्रतापगढ़ के लीलापुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. टैंकर की टक्कर से टेंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

यह घटना लीलापुर के मोहनगंज बाजार की है. टेम्पो प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहा था और टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद टैंकर का गैस लीक हो गया. जिसके बाद सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया है.

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. एक साथ आठ लोगों की मौत से हर कोई सदमे में था। घटना के बाद टैंकर में रिसाव होने लगा. जिसके बाद पुलिस ने सड़क को खाली करवा लिया है. इसके चलते पूरी सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है.|

Next Story