Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

BHU News: एमए के छात्र ने जानलेवा हमला और फायरिंग का लगाया आरोप, क्या बोले चीफ प्रॉक्टर?

Abhay updhyay
11 Nov 2023 12:25 PM IST
BHU News: एमए के छात्र ने जानलेवा हमला और फायरिंग का लगाया आरोप, क्या बोले चीफ प्रॉक्टर?
x

बीएचयू के एमए (दर्शन शास्त्र) के प्रथम वर्ष के छात्र विशाल कुमार शाह ने शुक्रवार की रात सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में खुद पर जानलेवा हमला और तीन राउंड फायरिंग का आरोप लगाया। घटना के संबंध में विशाल ने एक छात्र सहित चार लोगों पर कार्रवाई के लिए बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड को प्रार्थना पत्र दिया है।

छात्र विशाल कुमार शाह के अनुसार, वह सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गया था। उसी दौरान उसके पास गाना बजाते हुए कुछ लोग आए और गालीगलौज करने लगे। गालीगलौज के दौरान ही एक छात्र ने उसका गला दबाने की कोशिश की। जब वह अपने दोस्तों के साथ जाने लगा तो 50-60 लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। उसी दौरान दो लोगों ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग कर उस पर जानलेवा हमला किया। हालांकि, फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद सीर गेट निवासी एक युवक ने उस पर लाठी से वार किया। विशाल ने बताया कि किसी तरह से वह जान बचा कर मौके से भागा। इस संबंध में बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना पाकर हमारे सुरक्षा अधिकारी और एलआईयू मौके पर गई थी। मौके से खोखा नहीं बरामद हुआ है। घटना की पुष्टि भी नहीं हो सकी है। शनिवार को घटना के संबंध में छात्र के बयान की तस्दीक करा कर उसका प्रार्थना पत्र लंका थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। उधर, इस संबंध में लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड से तहरीर आएगी तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story